Pages

Sunday, November 3, 2024

पुलिया टूटने से राहगीर व मोहल्लेवासी परेशान

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । नगर के नौबस्ता रोड स्थित दर्जिन टोला में चतुर्भुजी मंदिर के पास एक पुलिया पिछले दो महीनों से क्षतिग्रस्त है, जिससे वहां के स्थानीय निवासी और राहगीरों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह पुलिया लगभग पांच फुट की लंबाई में टूटी हुई है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन करना काफी जोखिम भरा हो गया है। खासकर, बच्चों और बुजुर्गों को इस मार्ग से गुजरने में दिक्कत होती है, जबकि वाहनों के गुजरने पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।

सड़क के बीचो-बीच टूटी पुलिया।

मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। नगरवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही पुलिया की मरम्मत नहीं की गई, तो उन्हें बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। स्थानीय निवासी सोनू, राजू, डीके मिश्रा ने मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत कराए, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके और आवागमन सुरक्षित हो सके। ईओ देवहूति पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है जल्द ही पुलिया बनवा दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment