Pages

Monday, December 16, 2024

107 दिनों से लगातार धरना दे रहे ठगी पीड़ित

बड्स एक्ट लागू करके भुगतान कराए जाने की उठा रहे मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । चिटफण्ड कंपनियों में जमा धन को वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर 107 दिनों से लगातार ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार नहर कालोनी में धरना दे रहे हैं। धरने के दौरान बड्स एक्ट लागू करके भुगतान कराए जाने की लगातार मांग की जा रही है। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का धरना नहर कालोनी परिसर में 107 दिन से चल रहा है। चिटफण्ड कंपनियों द्वारा भुगतान न होने तक यह चलता रहेगा। विगत दिनों अधिकारियों ने बड्स एक्ट 2019 के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में भुगतान पटल खोलवा दिया था और आश्वासन दिया था कि प्रत्येक दिन निवेशकों का आवेदन जमा करके रिसीविंग भी दी जाएगी, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। केवल क्रमांक नंबर दे दिया जाता है

नहर कालोनी में धरने के दौरान नारेबाजी करते ठगी पीड़ित।

जो पीड़ित के साथ अन्याय है। राष्ट्रपति से मांग किया कि भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान तुरंत करवाया जाए। बेरोजगार निर्दोष एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान, रोजगार व पुनर्वास का अधिकार दिया जाए तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को मृत्युदण्ड देकर पावन पवित्र हिंदुस्तान को ठगमुक्त बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया जाए। इस मौके पर चन्द्रशेषर प्रजापति, बिंदा प्रसाद, विनोद कुमार मौर्य, महेश कुमार, राम प्यारे प्रभाकर, शिवराम सिंह, राम औतार, सतेन्द्र कुमार, राजू, कुसमा देवी, रन्नो देवी, साधना, शिवमोहन, रामगोपाल, सुनीता देवी, शीला देवी भी मौजूद रही। 


No comments:

Post a Comment