Pages

Tuesday, December 31, 2024

वर्ष 2024 में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई

19 माफियाओं की 10.92 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई

प्रभावी पैरवी करते हुए वर्ष 2024 में 394 अभियुक्तों को दिलाई गई सजा

बांदा, के एस दुबे । वर्ष 2024 में जनपद की शांति और कानून व्यवस्था पर खतरा बने माफियाओं, अपराधियों, तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। जनवरी से दिसम्बर 2024 तक 241 अभियुक्तों पर गुण्डा एक्ट और 42 अभियुक्तों पर जिला बदर कार्रवाई हुई। 37 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 13 अभियुक्तों की 12.69 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति को जब्त किया गया। 19 माफियाओं पर कार्यवाही करते 10.92 करोड़ की सम्पत्ति जब्त हुई। आपरेशन कान्विक्शन के तहत अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों को प्रभावी पैरवी के माध्यम से 394 अभियुक्तों को सजा दिलाते हुए सलाखों के पीछे भेजा गया। अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल चार शस्त्र फैक्ट्री के साथ 155 अवैध शस्त्र व 225 कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए अभियुक्त। फाइल फोटो

एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, डीआईजी अजय कुमार सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में अपराधियों पर कार्रवाई का चाबुक चला। माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध खनन, सट्टा तथा आपराधिक कृत्यों में लगातार संलिप्त रहकर अवैध तरीके से धनार्जन करने तथा समाज में भय व्याप्त करने वाले 19 माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें इन माफियाओं की कुल 10,92,59760 रुपये की सम्पत्तियों को जब्त किया गया। लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले 37 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 12.69 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया गया। लगातार अपराध में संलिप्त रहने तथा गैंग बनाकर जनपद की कानून व्यवस्था पर खतरा बने 37 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । जिसमें 13 अभियुक्तों पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई कुल 12.69 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त की गई। 214 अभियुक्तों पर गुण्डा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की गई और 42 अपराधियों को जिला बदर किया गया। आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले कुल 214 अभियुक्तों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कान्विक्शन के तहत जनपद में त्वरित विवेचना एवं प्रभावी पैरवी के माध्यम से न्यायालय से त्वरित
पुलिस के द्वारा पकड़ा गया गांजा। फाइल फोटो

कार्यवाही करते हुये वर्ष 2024 से कुल 394 अभियुक्तों को सजा दिलायी दिलाई गई। इसमें 01 अभियुक्त को मृत्युदंड, 17 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 50 अभियुक्तों को 07 वर्ष से अधिक के कारावास से दण्डित कराया गया। यातायात सम्बन्धी अभियान चलाकर कुल 57838 वाहनों के किये गये चालान व 238 वाहन सीज किए गए। सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में जनवरी से दिसम्बर 2024 तक कुल 57838 वाहनों का चालान करते हुए कुल 7.93 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया, कुल 238 वाहनों को सीज किया गया। जनपद में कुल 282 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। वर्ष 2024 में जनपद में लूट की घटनाओं में कमी आई है। वर्ष 2021 में 12 व वर्ष 2022 में 12 के सापेक्ष वर्ष 2024 में लूट के पांच अभियोग पंजीकृत किये गये, पंजीकृत सभी पांचों मामलों का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से लूटा गया माल बरामद किया गया। वर्ष 2024 में अवैध तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 1413.80 किग्रा अवैध गांजा, 0.325 ग्राम अवैध चरस व 0.081 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गये। एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल
पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए हत्यारोपी, साथ में एसपी अंकुर अग्रवाल। फाइल फोटो

91 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। परिवार परामर्श केंद्र ने 135 परिवारों को टूटने से बचाया। कई गम्भीर अपराधों का खुलासा किया गया जिसमें हत्या के 08 अनावरण, लूट के 05, नकबजनी के कुल 21 तथा गृहभेदन के 40 मामलों का खुलासा हुआ। इसके साथ ही 4397 लीटर अवैध शराब व 5500 किग्रा लहन बरामद किया गया। इस दौरान 24 अवैध शराब की भट्ठियां बरामद की गईं। अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही व निगरानी के लिए कार्यवाही करते हुए कुल 36 नये एचएस खोले गए।


No comments:

Post a Comment