Pages

Monday, December 23, 2024

किसान दिवस पर सम्मानित हुए 58 किसान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को कालूपुर स्थित मन्दाकनी गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा 58 किसानों को उनके सर्वोच्च उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही समस्त किसानों को रसायनमुक्त एवं सब्जी की खेती करने के लिए जागरूक किया गया। मानिकपुर विधायक अविनाशचंद द्विवेदी ने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के उत्थान के लिये कई कानून पारित कराये गये एवं उनका जीवन किसानों के लिये संघर्षमय रहा। वर्तमान में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के लिये विभिन्न हितकारी योजना संचालित कराये गये हैं। किसानों के लिये अनुदान पर बीज, खाद, यंत्र आदि समय से उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उनको बैंक से ऋण भी दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से परम्परागत खेती ज्वार, बाजरा, कोदो सांवा, मटर आदि फसलों की खेती करने की अपील की है। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिये विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।किसान भाई समय से फसल की बुवाई कर अधिक उत्पादन प्राप्त करें, जिससे उनके आय बढ़ सके।


जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि किसान कृषि कार्य के साथ औद्यानिक खेती, बागवानी, मत्स्य पालन, पशुपालन भी करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।वैज्ञानिक द्वारा बताये गये नवीनतम तकनीकी अपनाकर कृषि कार्य करने के लिए किसानों से अपील की है। किसानों की समस्याओं के समाधन के लिये जनपद स्तर पर प्रत्येक माह किसानों की बैंठक कर उनके समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि  किसान मौसम के अनुकूल खेती करें तथा कम पानी वालें फसलों की बुवाई करें, जिससे कम लागत में अधिक आय प्राप्त हो सके। उन्होंने किसानों से संतुलित पर्यावरण एवं सही सेहत के लिए  रसायनमुक्त खेती, प्राकृतिक खेती एवं श्रीअन्न की खेती करने की सलाह दी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि फसल उत्पाद, पशुपालन, मस्त्य पालन, औद्यानिक खेती के लिये कुल 38 किसान एवं विकासखण्ड स्तर पर 20 किसानों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानिक किया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल, एलडीएम अनुराग शर्मा, वैज्ञानिक राजेन्द्र सिंह नेगी,मनोज शर्मा, उत्तम सिंह आदि ने नवीनतम कृषि तकनीकी के बारे में कृषकों को जानकारी दी। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,  उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, चरण सिंह, सत्येन्द्र सिंह,भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय,सहायक निदेशक मत्स्य भानुचंद्रा चित्रकूट,अपर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार, डाॅ0 रंजीत सरोज, प्रावधिक सहायक सुजीत कुमार,आदित्य भदौरिया,आशुलिपिक विजय बहादुर, वरिष्ठ सहायक अरूण कुमार,राजेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह टीए,अजयपाल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment