Pages

Saturday, December 14, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत में 65120 वादों का हुआ निस्तारण

165119305 रूपए अर्थदण्ड के रूप में कराए जमा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनमोल पाल के दिशा नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय बिंदकी, वाह्य न्यायालय बिंदकी, तहसील सदर, खागा, बिंदकी में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने दीवानी न्यायालय परिसर के मीटिंग हाल मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन किया। अपने आर्शीवचनो में सभी न्यायिक अधिकारियो को इस लोक अदालत में अधिकाधिक मामलो को निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया। जनपद न्यायाधीश ने कुल एक वाद का निस्तारण करते हुए पांच रूपए अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय समसुल हक ने 30 वैवाहिक वाद, अपर प्रधान न्यायाधीश

राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप जलाकर शुभारंभ करते जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल।

पारिवारिक न्यायालय चिंताराम ने 37 वैवाहिक वाद मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी धनेन्द्र प्रताप सिंह ने 88 मोटर दुर्घटना याचिकाओं का निस्तारण करते हुए 5364183100 रुपए का प्रतिकर दिलाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं०1 मो0 इलियास ने एक वाद का निस्तारण करते हुए 500 रूपए अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया। इसी तरह अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारित करके अर्थदण्ड जमा कराने का काम किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 65120 वादों का निस्तारण कर 165119305 रूपए अर्थदण्ड वसूला गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनमोल पाल ने समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारीगण, अधिवक्ताओं, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मीडिया कर्मियों को लोक अदालत को सफल बनाने एवं सहयोग करने हेतु अभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment