Pages

Sunday, December 1, 2024

दृष्टिबाधित विद्यालय की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण

बांदा, के एस दुबे । स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज में , बांदा में छात्रों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद डीएम ने छात्रों को शिक्षा और जीवन शैली के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्रों की समस्याओं को सुनने के साथ उन समस्याओं को उन्हें यथाशीघ्र निस्तारित करने का आश्वाशन दिया । जिलाधिकारी ने

कार्यक्रम के दौरान मौजूद डीएम।

विद्यालय की मेस में दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया। उन्होंने छात्रों से बात का करते हुए उनके संबंध में शिक्षा एवं अन्य कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), एसडीएम सदर के साथ राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ साथ विद्यालय के स्टाफ भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment