फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर को गांजे के साथ दबोच लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को सार्थक बनाए जाने के उद्देश्य से सदर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी अभियुक्त अकरम उर्फ मुन्ना पुत्र असलम निवासी मियां साहब की तकिया
![]() |
| पुलिस टीम की गिरफ्त में गांजा तस्कर। |
घोसियाना थाना कोतवाली को एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 515/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त अकरण उर्फ मुन्ना को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुज यादव, आजाद कुमार यादव के अलावा हेड कांस्टेबल शिवशंकर सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार, योगेश कुमार शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment