Pages

Monday, December 30, 2024

सुबह दो घंटे सुनें फरियादियों की समस्याएं, लापरवाही न करें

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने अतर्रा तहसील का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

तहसील के बाद अतर्रा कोतवाली का भी अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने सोमवार को अतर्रा तहसील पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था के साथ ही अभिलेखों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हालांकि अधिकारियों के आने की भनक लगने पर पूर्व में ही कार्यालयों की रंगाई पुताई करा ली गई थी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तहसील में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने तहसील के एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से लंबित न्यायालयीय मामलों, राजस्व वसूली, वरासत के प्रकरण, आपदा राहत वितरण और कृषक दुर्घटना बीमा योजना की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि आदेश होने के बाद

अतर्रा तहसील में निरीक्षण करते मंडलायुक्त व डीएम

तुरंत खतौनी में वरासत दर्ज की जाए और लंबित बीमा प्रकरणों का शीघ्र समाधान किया जाए। कमिश्नर ने अधिकारियों को रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करने और आईजीआरएस के मामलों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान तहसील में मौजूद फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के आदेश दिए गए।निरीक्षण में तहसील परिसर की स्वच्छता पर जोर दिया गया।दीवारों पर पान की पीक और गंदगी पर रोक लगाने, बंद पड़ी आरो मशीन और तहसील के शौचालय के दरवाजों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने पेड़ों की नीलामी और कैंटीन की धनराशि को जमा करने, कूड़े का उचित निस्तारण करने और अतिक्रमण रोकने पर बल दिया। निरीक्षण में तहसील की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के समय एसडीएम राहुल द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार, तहसीलदार सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। तहसील के वार्षिक निरीक्षण के बाद कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने कोतवाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, शिकायत रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध पुस्तिका और थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि थाने में दर्ज सभी प्राथमिकी मामलों की समयबद्ध जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कोतवाली के नोटिस बोर्ड और अभिलेखों के रखरखाव को बेहतर बनाए रखने को कहा। महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए उन्होंने वहां महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के तरीकों और उनकी समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर ने कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी को थाने की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार समेत थाने के सभी एसआई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment