Pages

Monday, December 23, 2024

एसटीएफ और पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ का सूखा गांजा बरामद

अभियुक्त उड़ीसा से बिहार व मप्र के रास्ते प्रयागराज और बरेली ले जा रहे थे गांजा की खेप

संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी

बांदा, के एस दुबे । ऑपरेशन ईगल के तहत एसटीएफ प्रयागराज और नगर कोतवाली पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली। उड़ीसा से मप्र के रास्ते प्रयागराज और बरेली ले जाते समय पुलिस ने दो कुंतल 10 किलो सूखा गांजा बरामद किया। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो अभियुक्त फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पिकअप वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। रविवार की रात को एसटीएफ प्रयागराज व थाना कोतवाली नगर की सयुंक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों मनोज कुमार मिश्र पुत्र ओंकारनाथ निवासी चंद्रावा विशेषरगंज जनपद बहराइच ओर असलम पुत्र मुबारक निवासी देवचरा भमोरा जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान पकडे़ जाने पर अभियुक्तों का आधार कार्ड मांगा

एक करोड़ रुपये के सूखे गांजा के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्त

गया, लेकिन तस्करों ने आधार कार्ड न देते हुए दूसरे नाम बताए। इस पर चेकिंग टीम को शक हो गया। चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन पर गांजा लदा पाया गया। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक पिक-अप से कुछ लोग अवैध गांजे की खेप लेकर नरैनी रोड होते हुए बांदा की तरफ आ रहा है। सूचना पर तत्काल एसटीएफ प्रयागराज व थाना कोतवाली नगर की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबन्दी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दो अभियुक्त हरीश गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र केवलराम निवासी गिलौला जनपद श्रावस्ती व यूसुफ अंसारी पुत्र जबरुद्दीन अंसारी निवासी गिलौरा वल्लियां आंवला जनपद बरेली फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। एक पिकअप वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस टीम में नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह, उप निरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह एसटीएफ, चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय देवेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी मेडिकल कालेज दिलीप कुमार मिश्र, एसटीएफ हेड कांस्टेबल अमित कुमार, चंदन भारती, संतोष कुमार किशनचंद्र और कांस्टेबल सागर यादव निर्भय सिंह शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment