Pages

Saturday, December 14, 2024

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेता पुरूस्कृत

चंद्रभानु इंटर कालेज में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । चंद्रभानु इंटर कॉलेज दमापुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बुधवार से आरंभ होकर शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। साथ ही साथ अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि अभय सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल राज सिंह ने अध्यक्षता की और उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार द्विवेदी प्रवक्तागण पुत्तनलाल, अरुण प्रताप सिंह सहायक अध्यापक, सुशील कुमार

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते विद्यालय प्रबंधक व मुख्य अतिथि।

सिंह, आलोक कुमार वर्मा, क्रीड़ा प्रभारी नरेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार पाल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी देवी प्रसाद, रवि कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, राजेंद्र कुमार, शैलेश कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, श्रीकांत लाल, अनिल कुमार यादव, रामनारायण उत्तम, विक्रम सिंह, लवलेश कुमार, जनार्दन अवस्थी, नन्हूलाल, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार सिंह, रोहित सिंह विश्वनाथ प्रताप, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही विद्यालय का लिपिक वर्ग में सीता कुमार, सुनील कुमार, श्रवण कुमार सहित समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो का सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment