Pages

Tuesday, December 24, 2024

स्पार्टन ने टाइगर अटैकर टीम को आठ विकेट से हराया

दूसरे मैच में भी स्पार्टन टीम ने दर्ज कराई जीत

टैलेंट सर्च लीग में खेले गए मैच में किया शानदार प्रदर्शन

बांदा, के एस दुबे । टैलेंट सर्च लीग में मंगलवार को पहला मुकाबला टाइगर अटैकर बनाम स्पार्टन इलेवन टीम के बीच हुआ। टाइगर अटैकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। सबसे अधिक राहुल सिंह ने 39 रन और यशराज ने 23 रन बनाए। स्पार्टन की तरफ से सैयद मोहम्मद ने 3 व सुशील ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन की टीम ने इस लक्ष्य केवल 16.1 ओवरों में हासिल कर लिया। स्पार्टन कि तरफ से सर्वाधिक 106 रन शांतनु चौहान ने बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच शांतनु चौहान रहे। मैच के दौरान टैलेंट सर्च लीग के अध्यक्ष निर्देशक ललित प्रताप, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी संरक्षक दिलीप सिंह गौर, वासिफ जमा खां, शिवम साहू, पुलिस लाइन के पीटीआई संजय मिश्रा, ओपी, सामाजिक एकता सोसाइटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेर खान, प्रबंधक नजरा खातून, कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे। टैलेंट सर्च लीग में 10वें दिन का पहला मुकाबला पावर हिटर बनाम स्पार्टन 11 के बीच खेला गया।

मैच के दौरान शाॅट लगाता बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन 11 ने 164 रन बनाए। सर्वाधिक शांतनु चौहान ने 47 रन व शुभम सिंह ने 38 रन बनाए। पावर हिटर कि तरफ से शाश्वत ने 3 व शिबू ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी पावर हिटर की टीम केवल 87 रन ही बना सकी। पावर हिटर कि तरफ से सर्वाधिक 19 रन प्रभात ने बनाए। स्पार्टन कि तरफ से सर्वाधिक विकेट अभिषेक सिंह तोमर ने 4 विकेट व सैयद मुहम्मद 3 विकेट लिए।मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक सिंह तोमर रहे। मैच के दौरान टैलेंट सर्च लीग के अंपायर विपिन चक्रवाती, प्रियांशु , प्रशांत सिंह व दीपेंदर कुमार,अध्यक्ष/निर्देशक ललित प्रताप, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी संरक्षक श्री दिलीप सिंह गौर, वासिफ जमा खां, शिवम साहू, पुलिस लाइन के पी टी आई श्री संजय मिश्रा, ओपी सर सामाजिक एकता सोसाइटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री शेरखान, प्रबंधक श्रीमती नजरा खातून कोषाध्यक्ष श्री शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment