Pages

Sunday, December 15, 2024

पुलिस अधिकारियों को दिया गया महाकुंभ मेले का प्रशिक्षण

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : अपर पुलिस अधीक्षक ने महाकुंभ 2025 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए रविवार को जनपद में रिजर्व किये गये पुलिस अधिकारियों व कर्मचारीगण को साफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस लाइन चित्रकूट के कान्हा सभागार में जनपद में नियुक्त रिजर्व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को महाकुंभ 2025 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए साफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व किये गये पुलिसकर्मियों को


मेला के दौरान श्रद्धालुओं, महिलाओं, बच्चों व वृद्ध श्रद्धालुओं, विदेशियों एवं अन्य भाषी तीर्थयात्रियों से आचरण व संवाद, मीडिया कर्मियों/पत्रकारों से संवाद, मेले के दौरान आए हुए साधु-संतो के संग आचरण व संवाद, तनाव प्रबन्धन, जेंडर सेन्सटाईजेशन, मेले के दौरान विषम परिस्थितियों से शान्तिपूर्ण तरीके से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। अपर एसपी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिसकर्मियों को बिन्दूवार सभी बिन्दू को समझाकर बताया तथा महाकुंभ को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर राजापुर क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, रिजर्व पुलिस बल के नामित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment