परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में अलग-अलग दो घटनाओं में ट्रेन व स्टेशन पर वेंडर का काम करने वाले युवक की पेटदर्द से मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर सात माह के मासूम ने बुखार से दम तोड़ दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढवा गांव के 30 वर्षीय राजू जो ट्रेन व स्टेशन पर वेंडर का काम करता था। दो दिनों से पेटदर्द से प्रताडित था। उसकी मां माया देवी ने बताया कि रविवार को वह गढवा गांव पहुंची तो बेटे की हालत खराब थी। परिजन उसे सीएचसी ले
मर्चरी में रोते-विलखते परिजन। |
गये। हालत गम्भीर होने पर माया देवी उसे जिला अस्पताल ले गईं। इलाज दौरान डाॅक्टरों ने राजू की मृत घोषित कर दिया। मृतक राजू की दो छोटी बेटियां हैं। वहीं दूसरी घटना शहर के पुरानी बाजार के अमित कुमार के सात वर्ष के पुत्र अनमोल की बुखार से ग्रसित होने पर रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दोनों मामलों में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के इलाज में लापरवाही व कमी को लेकर सवाल खड़े किये हैं।
No comments:
Post a Comment