Pages

Thursday, December 26, 2024

स्टेडियम कबड्डी टीम ने आगरा को सात अंकों से हराया

राइफल क्लब मैदान में आयोजित किया गया कबड्डी टूर्नामेंट

बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को राइफल क्लब मैदान में राष्ट्रपति पुरस्कृत स्व. रज्जब खाँ मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में आगरा,कानपुर, धमरा, रोरी,महोबा ,बीरा, झाँसी, बाँदा स्टेडियम समेत कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला आगरा और स्टेडियम बांदा के मध्य खेला गया। सात अंक से बांदा स्टेडियम टीम विजयी रही।

विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए अतिथि

कबड्डी मुकाबले में सभी टीमों ने अपना-अपना बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विकल्प शर्मा जुगनू खान, राकेश पहलवान, नाथू पहलवान, रामप्रसाद यादव , कुकू सैनी, शकील अहमद ,शानू खान, फरीद अहमद (फरीद बाबा) उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन, शोएब रिजवी, सुनील सक्सेना, महेश साहिल, राजेंद्र अवस्थी, मुन्ने भाई मगरवी साहब, मंगल पांडे उप प्रधानाचार्य बजरंग, शाहान अली सहित जनपद के तमाम प्रतिष्ठ नागरिक खेल प्रेमी, कमल सिंह यादव मौजूद रहे। विजेता और उप विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया।


No comments:

Post a Comment