Pages

Monday, December 2, 2024

सीआईसी में सर्पदंश पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

झाड़-फूंक से बचकर मेडिकल इलाज करायें: रणवीर सिंह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रानीपुर टाइगर रिजर्व के तत्वावधान में चित्रकूट इंटर कॉलेज में स्नेक बाइट जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सर्पदंश से बचने व सही इलाज के प्रति जागरूक करना है। सोमवार को कार्यक्रम में वन विभाग के उपनिदेशक राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर फील्ड बायोलॉजिस्ट विपिन कपूर सैनी के संचालन में सांपों की प्रजातियों, उनके प्राकृतिक व्यवहार व सर्पदंश के इलाज पर शिक्षाप्रद जानकारी दी। प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चैहान ने कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक के बजाय चिकित्सा सेवा लें। मरीज को जल्द अस्पताल ले जाना ही जीवन बचा सकता है। कहा कि सर्पदंश होने पर दंशित स्थान से छह इंच नीचे रस्सी से बांधें। झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र में समय न गंवायें। सांपों को नुकसान पहुंचाने के बजाय उनके संरक्षण को प्राथमिकता दें।

 बच्चों को जागरूक करते अतिथि।

कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। जिला परियोजना अधिकारी गोपाल कृष्ण गुप्ता व वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीनिवास त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। प्रधानाचार्य डॉक्टर चैहान ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने व संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। कार्यशाला में शामिल छात्रों ने इसे बेहद शिक्षाप्रद बताया। राकेश कुमार मिश्रा व दीपक कुमार जैसे शिक्षकों ने कहा कि ये कार्यक्रम वन्यजीवों के प्रति हमारा नजरिया बदलने में मददगार होगा। इस आयोजन ने ये संदेश दिया कि सही जानकारी व जागरूकता से मानव जीवन बचाया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment