Pages

Saturday, December 28, 2024

संविधान बचाओ देश बचाओ का नारा करना होगा साकार

मुरवल गांव के मजरा रमपुरवा में आयोजित हुई पीडीए जन पंचायत

बबेरू, के एस दुबे । क्षेत्र के मुरवल गांव के मजरा रमपुरवा में शनिवार को पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि संविधान खतरे में है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित जनपंचायत में विधायक ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है इसलिए संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे को जमीन पर साकार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया है सरकार पिछडो दलितों अल्पसंख्यकों आदिवासियों गरीबो किसानों के साथ खिलवाड़ कर

जनपंचायत में मौजूद लोग और मंचासीन विधायक बबेरू व अन्य

रही है रोजी रोटी छीन रही है। सभी पीडीए एक होकर इस जालिम सरकार को 2027 में उखाड़ फेंकने का काम करेगी और बाबा साहब के संविधान की रक्षा करेगी। इस दौरान छेदीलाल गुप्ता पुत्तन सिंह श्रीराम यादव कमल पाल पप्पू पटेल अखिलेश पाल बाला पटेल रवि यादव राजेन्द्र यादव चुनुबाद निषाद श्यामलाल निषाद रामनारायण निषाद लल्लू सुरेंद्र शिवमोहन रामऔतार रमेश राममिलन मूलचंद्र यादव गुना यादव बाबू विश्वकर्मा नरेंद्र यादव शिवपूजन निषाद अमीर खान रईश खान वकील खान अफसर खान यूसुफ नावेद सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment