Pages

Saturday, December 28, 2024

बदौसा को बनाया जाए ब्लाक, व्यापारियो ने राज्यमंत्री से लगाई गुहार

बांदा, के एस दुबे । भारतीय उधोग व्यापार मंडल और भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल बदौसा ने बदौसा में ब्लाक बनाने की मांग की है। राज्यमंत्री रामकेश निषाद को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता राज, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मनोज जैन, जिले के महामंत्री सुरेश कान्हा मौजूद रहे। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को ज्ञापन देते हुए व्यापारियों ने कहा कि ब्लाक की संस्तुति बदौसा के लिए ही होनी चाहिये।

राज्यमंत्री रामकेश निषाद को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल पदाधिकारी।

अन्य जगह ब्लाक बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं होगा। इस मामले पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम अतर्रा को बात करने के लिए कहा है। व्यापारियों ने उम्मीद है कि राज्यमंत्री का प्रयास सार्थक होगा। इस दौरान बदौसा नगर अध्यक्ष विजय यादव उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र खटीक, शिव प्रसाद शिवा जिला उपाध्यक्ष, रविकांत, अरुण, ज्ञानेश आदि व्यापारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment