मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ तहसील में भीषण ठंड के चलते प्रशासन ने गरीबों व जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरण अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को मऊ के पंड़ित पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने एक कार्यक्रम के तहत गरीबों, निराश्रितों, विधवा महिलाओं के बीच कम्बल बांटे। इस मौके पर तीन सौ लोगों को कम्बल बांटे। शनिवार को विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने पहल की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। इस अवसर पर मऊ
कम्बल बांटते मऊ-मानिकपुर विधायक। |
उपजिलाधिकारी सौरभ यादव, तहसीलदार रामसुधार राम व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम भी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी सौरभ यादव ने बताया कि लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में गरीबों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति कम्बल से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि रात के समय अस्पताल, सीएससी, रेन बसेड़ा और बस स्टैंड जैसे स्थानों पर भी कम्बल वितरण किया जाएगा। इस वितरण अभियान में क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने गरीबों तक कम्बल पहुंचाने के कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।
No comments:
Post a Comment