Pages

Monday, December 23, 2024

मत पेटिकाओं में कैद हुआ बार एसोसिएशन के प्रत्याशियों का भाग्य

कुल 505 अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  - जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए सोमवार को जिला कचहरी में मतदान हुआ। कुल 548 में से 505 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य मत-पेटिकाओं में कैद हो गया । जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए शुरू हुई प्रक्रिया के तहत बीती 16 व 17 दिसम्बर को नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिसमें सोमवार को जिला कचहरी में विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सुरेश तिवारी, सुरेश कुमार, जगत नारायण पांडेय ,अशोक कुमार


गुप्ता  व रामसजीवन जीवन वर्मा मैदान में हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार शुक्ला, शिवकुमार सिंह व सचिव पद के लिए पंकज त्रिपाठी और राजकुमार यादव के बीच सीधा मुकाबला है । कोषाध्यक्ष पद पर कामता प्रसाद रैकवार व मनमोहन चतुर्वेदी मैदान में हैं। इसी प्रकार 10 वर्ष से कम वाले कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार गुप्ता, छोटेलाल राजपूत, पंकज कुमार चतुर्वेदी व रणविजय सिंह पाल चुनाव मैदान में हैं। एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी राम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह है, हालांकि दो वर्ष से कम वकालत प्रैक्टिस वाले 10 युवा अधिवक्ता मतदान का मौका न मिलने से निराश नजर आए।


No comments:

Post a Comment