सीआईसी में पहली बार शस्त्र चलाने का दिया प्रशिक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज मुख्यालय ने चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद कुमार सिंह की मौजूदगी में दिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य देश में आकस्मिक जरूरत पड़ने पर प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स की सेवा ली जा सके। भारत सरकार देश में चुनिंदा विद्यालयों में एनसीसी का प्रशिक्षण देकर आकस्मिक सेवा के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाता है। एनसीसी फायरिंग में बालिकाओं को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण अभियान
प्रशिक्षण में मौजूद छात्र। |
के तहत दिया गया। महिलाओं को आगे बढ़ाने में एनसीसी का योगदान है। लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को एनसीसी से एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। शारीरिक व मानसिक रूप से उन्हें मजबूत बनाकर देश के लिए अच्छे नागरिक तैयार करना एनसीसी का उद्देश्य है। अनुशासित नागरिक ही देश को महान बना सकते हैं। सीआईसी में दो सौ कैडेट एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला, एनसीसी बटालियन मुख्यालय से आये देवेंद्र सिंह यादव, किशन सिंह, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार आदि का मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment