मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : मऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुर गांव के निवासी मोहम्मद नूरैन पुत्र मोहम्मद मजीद ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि बीती 24 नवम्बर को दोपहर के समय वह शिवपुर चैराहा के पास अपनी दिव्यांग मोटराइज्ड साइकिल से आ रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी ने उसे टक्कर मारी और
प्रयागराज की ओर निकल गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। साथ ही उसकी मोटराइज्ड साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल के समीप सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। ऐसे में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment