चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने परेड की सलामी लेकर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की मौजूदगी में सुरक्षा-शान्ति व समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में थाना/चैकी के पुलिस बल ने बलवा/दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया। शुक्रवार को प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण ने दंगा नियंत्रण ड्रिल की दस पार्टियों के बारे में जानकारी दी। दीवान आर्मोरर राम महेश ने एंटी राइड गन, गैस गन व पम्प एक्शन गन को हैण्डलिंग करने तथा प्रयोग करने बाबत बताया। अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए
परेड करती पुलिस बल। |
रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, सैल आदि के प्रयोग का पूर्वाभ्यास कराया। मॉक ड्रिल दौरान दंगाइयों/बलवाइयों पर प्रयोग करने वाले एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों व प्रयोग करने के तरीके बताये। इससे विषम हालात में अच्छे से सामना किया जा सकें। दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल में सीओ लाइन अरविन्द मौर्य, सीओ सिटी राजकमल, सीओ राजापुर जय करन सिंह, सीओ प्रशिक्षु फहद, पीआरओ प्रवीण सिंह व पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment