Pages

Friday, December 13, 2024

कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया आम सभा का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को 03 सूत्रीय  मांगों पुरानी पेंशन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध सहित अन्य  मांगों को लेकर आम सभा का आयोजन मोतीझील प्रांगण में किया गया। राजा भरत अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एस.पी.तिवारी की उपस्थिति में ज्ञापन जिलाधिकारी  के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमन्त्री को प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन एसीपी आई पी सिंह ने लिया जिसमें तीन मुख्य मांगों सहित लगभग अन्य 23 संबंधित विषयों पर मांग की गई है।


सभा का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया। सभा मे प्रदेश महामन्त्री संजय कुमार शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द लाल यादव,सतीश श्रीवास्तव,आर पी मिश्रा ,रणधीर सिंह,साहब सरताज,अजय द्विवेदी,धर्मेन्द्र अवस्थी,मंजूरानी,बचाऊ सिंह,ए एन द्विवेदी, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव,सुरेश ,अजीत सिंह,पारसनाथ,अरविंद कुशवाहा,मनोज झा,इं.वेद प्रकाश,अटल पाल,बृजेश,सुखेन्द्र,योगेन्द्र सिंह,अभय मिश्रा,महेन्द्र सिंह,आशुतोष दीक्षित,ज्योत्सना,दिनेश बाजपेयी,मोहित मिश्रा,अभिषेक,अनुज शुक्ला,राकेश तिवारी,शैलेंद्र दीक्षित, प्रिया आनंद आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment