बांदा, के एस दुबे । शहर के खिन्नीनाका मोहल्ला निवासी कृषि विभाग के सेवानिवृत्त अकाउंट आफिसर रामेश्वर प्रसाद तिवारी की गुरुवार सुबह 11 बजे हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, वहां पर चिकित्सक डॉ. विनीत सचान ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामेश्वर 98 वर्ष के थे। अपने पीछे वह भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके चार पुत्र संदीप तिवारी, अरुण तिवारी, विजय तिवारी व स्व. दिलीप तिवारी समेत दो
रामेश्वर प्रसाद तिवारी। फाइल फोटो |
बेटियां मंजू व अंजू हैं। छोटे पुत्र कानपुर से प्रकाशित एक अखबार के वरिष्ठ संवाददाता संदीप तिवारी ने बताया कि अंतिम संस्कार शुक्रवार 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजघाट स्थित मुक्तिधाम की जाएगी। सेवानिवृत्त अकाउंट आफिसर के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर लोग पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मालूम हो कि सेवानिवृत्त अकाउंट आफिसर काफी समय से बीमार चल रहे थे।
No comments:
Post a Comment