Pages

Friday, December 13, 2024

विद्युत कर्मियों ने ओटीएस योजना के लिए किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत विभाग की और से बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस स्कीम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगो को योजना से जुड़ी जानकारी देकर अपना बकाया आसानी से जमा करने का आह्वान किया। 33/11 केवी शांतीनगर उपकेंद्र के क्षेत्र शांतीनगर, पक्का तालाब, लखनऊ रोड, मसवानी, सुल्ताननगर, बाकरगंज, लोधीगंज आदि मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलकर लोगो को योजना की जानकारी दी गई। कर्मियों द्वारा लोगों को बताया कि सरकार की

जनमानस को ओटीएस योजना के प्रति जागरूक करती विद्युत विभाग की टीम।

ओर से बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस लागू किया गया है जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद उपभोक्ता आसान किश्त में ब्याज रहित बकाया राशि जमा कर सकते है कर्मियों ने लोगो से 15 दिसंबर तक चलने वाली योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने व बकाया जमा करके कार्रवाई से बचने का आह्वान किया। इस मौके पर अवर अभियंता छंगाराम, टेक्नीशियन विद्युत धीरेंद्र सिंह, टीजीटू सादिक, टीजीटू चंद्रेश, अनिल, अजीत यादव, राजकुमार, हसीन खान, लाईनमैन आदि रहे।


No comments:

Post a Comment