Pages

Friday, December 20, 2024

स्कॉलर प्लेवेज इंटर कॉलेज का मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

शंखनाद की गूंज से हुआ उड़ानोत्सव चतुर्थ पत्रिका का विमोचन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - गोविंद नगर स्थित स्कॉलर प्लेवेज इंटर कॉलेज द्वारा शुक्रवार को लाजपत भवन में उड़ानों उत्सव चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर प्रमुख प्रमिला पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर व छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। विद्यालय की अध्यक्षा शकुंतला देवी मल्होत्रा व प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि प्रमिला पांडे को गुलदस्ता भेंट किया। पी.जी. एवं एल.के.जी.कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं गीत प्रस्तुत किया गया। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम जुबी जुबी, मराठी गाना पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे नवाब, हवा हवाई, अप्सरा आई, जलसा, बरसों मेघा, कोविद-19 कॉमेडी रामायण एक्ट, डांडिया, हरे रामा हरे कृष्णा कव्वाली एवं भांगड़ा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की।


विद्यालय के संचालक सुशील कुमार एवं सचिव गिरीश मल्होत्रा द्वारा मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राकेश सचान ने उड़ान चतुर्थ पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालय ऐसे कार्यक्रमों को करता रहे जिससे विद्यालय की प्रगति और छात्र-छात्राओं का विकास होता रहे। विद्यालय परिवार द्वारा ऐसे अभिवावकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है और अपने बच्चों को भी इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं। विद्यालय के कार्यक्रम संचालक, प्रधानाचार्या, सचिव एवं अध्यक्षता द्वारा सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार में इलेक्ट्रिक गीजर द्वितीय पुरस्कार में स्मार्ट वॉच तृतीय पुरस्कार में फोल्डिंग जूसर वह 10 सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर अध्यापक अध्यापिकाओं में विकास साहू, हर्षजीत साहू, शारका अरशद, रंजना पाल, सोनिया मल्होत्रा, अनुराधा कालरा, अंजू पुरी, सुरेन्दर कौर, परमजीत कौर, सोनिया उप्पल, मीनू आनंद, मीनाक्षी पांडे, एकांक्षी, गहना, गरिमा आदि द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

No comments:

Post a Comment