रेडक्रास चेयरमैन ने अतिथियों का किया स्वागत
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व काव्यश्री साहित्य वाटिका प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में श्री गीता जयंती के अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दिन पूर्व आयोजित श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋशांत कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष विमलाकान्त त्रिपाठी, संस्थापक काव्य श्री साहित्य वाटिका प्रयागराज डॉ कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, साहित्यकार मधुसूदन दीक्षित, समाजसेवी महेंद्र शुक्ल, श्रीकृष्ण दिव्यांग विद्यालय के प्रबंधक सीताराम यादव उपस्थित रहे। संचालन इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक व मंदिर
गीता ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि व रेडक्रास चेयरमैन। |
में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा में माल्यार्पण व आरती कर किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत कर प्रतीक चिन्ह व सभी आगन्तुकों को जयश्री कृष्ण अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय से प्रथम आदर्श अग्रहरि, द्वितीय राज, तृतीय अनन्या गौतम, सदाशिव इंटर कॉलेज रेल बाजार से प्रथम लक्ष्मी मौर्य, द्वितीय सुचेता मौर्य, तृतीय हर्षित कुमार, साई सिटी इंटर कॉलेज से प्रथम वैष्णवी यादव, द्वितीय हर्ष सिंह, तृतीय वेदांश सिंह, आरजी चिल्ड्रेन्स अकादमी से प्रथम कर्तव्य सोनी, द्वितीय निहारिका अग्रहरि, तृतीय आयुष, श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर से प्रथम ज्ञानेश्वरी, द्वितीय कृष्ण कुमार, तृतीय शालू देवी, मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल बहुआ से प्रथम निखिल, द्वितीय रमन, तृतीय रिद्धिमा सिंह, श्रीराम मॉडर्न पब्लिक स्कूल से प्रथम साक्षी अग्रहरि, द्वितीय पलक सोनी, तृतीय हिमांशु सिंह, सीपी पब्लिक स्कूल शाह से प्रथम कनिष्क, द्वितीय सोनम, तृतीय पलक गुप्ता, न्यू सिटी मोंटेसरी स्कूल से प्रथम शौर्य कुमार गुप्ता, द्वितीय तरुण यादव, तृतीय अंश व बिरसामुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय से प्रथम कुणाल, द्वितीय सिद्धार्थ, तृतीय शशि को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्या एवं आए सभी आगन्तुकों को बैज अलंकृत, माल्यार्पण, गीता पुस्तक व शाल भेंटकर सम्मानित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि गीता हम सभी को आत्मसात करना चाहिए। डॉ कृष्णचन्द्र ने श्रीमद्भागवत गीता के महात्म्य पर प्रकाश डाला। डॉ अनुराग ने सभी 18 अध्याय के सार के बारे में बताया। जिला प्रोबेशन अधिकारी व डॉ कृष्ण चन्द्र द्वारा डॉ अनुराग को उनकी सामाजिक सेवाओं हेतु माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा, संजय सिंह, सीमा बाजपेयी, हेमंत सिंह, सर्वेश अग्रहरि, अर्जुन गुप्ता, अनिल कुमार, गरिमा श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण सहित लक्ष्मी श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी केके सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार एवं तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment