Pages

Friday, December 27, 2024

शैक्षणिक संस्थानों से पिछड़ों-दलितों का आरक्षण खा गई सरकार: अनुज

चौपाल में गृहमंत्री अमित शाह की ओछी टिप्पणी पर निन्दा  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पीडीए जन चौपाल के तहत जिले के सपहा गांव की दलित बस्ती में गोला प्रसाद वर्मा कारीगर के घर के पास चैपाल आयोजित हुई। गुरुवार को जन चैपाल में प्रदेश कार्य समिति सदस्य/पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के बनाये संविधान को भाजपा सरकार कुचलने में तुली है। भाजपा देश को बाबा साहब के संविधान से नहीं, मनुस्मृति से चलाना चाहती हैं। शैक्षणिक संस्थानों से पिछड़ों-दलितों का आरक्षण सरकार खा गई। इनको एक देश-एक चुनाव से स्नेह हैं, लेकिन एक देश-एक संविधान व एक

 जन चौपाल में बोलते पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव।

देश-एक शिक्षा से नफरत हैं। प्रधानमंत्री देश से बाहर मुस्लिमों को अपना भाई बताते हैं। वहीं देश के मुस्लिमों को नफरत की नजर से देखते हैं। बाबा साहब के प्रति गृहमंत्री अमित शाह की ओछी टिप्पणी से बाबा साहब के प्रति भाजपा के नकली प्रेम को देश का दलित-पिछड़ा समाज जान चुका हैं। जन चैपाल में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने कहा कि दलितों-पिछड़ों के मसीहा बाबा साहब का भाजपा ने अपमान किया है। वीर सावरकर व नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श मानने वाले भाजपाई कभी न तो संविधान को मानते हैं और न ही बाबा साहब को मानेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामप्रसाद वर्मा, सुजीत कुशवाहा, कैलाश बौद्ध, सतेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment