Pages

Saturday, December 14, 2024

पूर्व विधायक व एक अन्य की हत्या की साजिश करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में मानिकपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने पूर्व विधायक व एक अन्य की हत्या की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मानिकपुर क्षेत्राधिकारी फहद अली ने बताया कि बीते शुक्रवार को राजेन्द्र द्विवेदी निवासी बैलोहन का पुरवा चौकी सरैंया ने थाना मानिकपुर सूचना दी कि महेश द्विवेदी निवासी बैलोहन का पुरवा चौकी सरैया द्वारा उसकी व पूर्व विधायक आनंद शुक्ला की हत्या की साजिश की जा रही है। जिसके लिए धीर सिंह उर्फ धीरु, निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर, प्रमोद कुमार पटेल उर्फ गोलू मामा निवासी मोहनपुर मजरा खण्डेहा थाना मऊ हाल पता कर्वी एलआईसी के पास, मो0 नफीस निवासी मऊगुरदरी थाना मानिकपुर व मो0 अशरफ उर्फ मानू निवासी शास्त्रीनगर कस्बा व थाना मानिकपुर को सुपारी दी गई है। इस सूचना पर थाना मानिकपुर में आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए खुलासे के लिए निर्देश दिए गए




थे। जिसके अनुपालन में मामले की विवेचना करते हुए शनिवार को प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह व उनकी टीम द्वारा पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने बेलौहन पुरवा निवासी राजेन्द्र द्विवेदी तथा पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला की हत्या करने की योजना गोपनीय तरीके से बनायी थी, परन्तु वह बात खुल गयी। पुलिस ने आरोपी महेश द्विवेदी के कब्जे से मोबाइल फोन व 170 रुपये, धीर सिंह उर्फ धीरु के कब्जे से एक मोबाइल फोन व 120 रुपये, प्रमोद कुमार पटेल उर्फ गोलू मामा के कब्जे से 310 रुपये, मो नफीस के कब्जे से एक मोबाइल फोन व 210 रुपये व मो0 अशरफ उर्फ मानू के कब्ले से एक मोबाइल फोन व 530 रुपये बरामद किए। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी मानिकपुर उपाधीक्षक फहद अली, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्ग विजय सिंह, उपनिरीक्षक कृपानंदन शर्मा, मुख्य आरक्षी कमलाकान्त, आरक्षी भास्कर शुक्ला, चालक प्रभात दुबे व एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह व पवन राजपूत शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment