Pages

Friday, December 13, 2024

श्रीमद्भागवत कथा सुनकर श्रोता भावविभोर

पैलानी, के एस दुबे । श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को तहसील के खप्टिहाकलांं कस्बे में रामलीला मैदान पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण के प्रथम दिवस की कथा में कथा व्यास रामजी भाई चित्रकूट ने भागवत महात्म के साथ-साथ गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई। कहा कि आत्मदेव नाम के ब्राह्मण के कोई पुत्र न होने की वजह से वह बहुत दुखी था और अपना जीवन त्यागने के लिए

श्रीमद्भागवत कथा का बखान करते रामजी भाई

जंगल की ओर निकल गए। इस दोरान उनकी एक साधु से मुलाकात हुई। वहां उन्होंने उनको समझा कर एक फल दिया। कहा कि इसे अपनी पत्नी को खिला देना, इससे आपको पुत्र की प्राप्ति होगी। उनकी पत्नी ने उस फल को गाय को खिला दिया, इससे गोकर्ण नाम का पुत्र पैदा हुआ। इसकी विस्तृत व्याख्या करते हुए कथा श्रवण कराई। कथा सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए। श्रीमद्भागवत कथा समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। (संवाद)


No comments:

Post a Comment