Pages

Sunday, December 29, 2024

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अंशिका ने जीता रजत पदक

कानपुर, प्रदीप शर्मा - भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा आयोजित 67 राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप भोपाल, में 50 मीटर राइफल प्रोन शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करते हुए विश्वविद्यालय की अंशिका ने रजत पदक अर्जित किया।यह जानकारी अंशिका के कोच चन्द्र मोहन तिवारी ने दी। अंशिका सीएसजेएमयू के शारिरिक शिक्षा विभाग में बीसीईएस -I की छात्रा है जिन्होंने स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश लिया है। उन्होंने अतीत में कई खिताब और पदक भी जीते हैं और अब वह आगामी अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालायी खेल प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल स्पर्धाओं में सीएसजेएमयू कानपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह बनाने की कोशिश करेगी। वह अपनी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत कोच चंद्रमोहन


तिवारी की देख रेख में कर रही है अंशिका से संवाद के जरिए बताया कि  उनका सपना ओलंपिक जीतना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक जी ने कहा कि अंशिका की उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की खेल नीति के अनुसार, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले सभी खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के हिसाब से पुरस्कृत करेंगे। टीम के कोच चंद्रमोहन तिवारी ने शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment