Pages

Friday, December 27, 2024

गुरू गोविंद सिंह का परिवार देश के लिए हुआ बलिदान

सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में विज्ञान व बॉल मेले का आयोजन हुआ

बांदा, के एस दुबे । सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में वीर बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान व बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुराग व जिला संचालक सुरेंद्र पाठक के द्वारा पुष्पार्चन किया। मुख्य अतिथि अनुराग ने गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। बताया कि फतेह सिंह और जोरावर सिंह दोनों पुत्रों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार देश के लिए बलिदान हो गया। ऐसे वीर बालकों के याद में विज्ञान व बाल मेले का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि व अन्य

इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं रंगोली, चित्रकला, गीत, भाषण, विज्ञान, गणित एवं महापुरुषों से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने दुकानों का स्टॉल लगाकर मेले का आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन पर शहर कोतवाल पंकज सिंह और जगन्नाथ पाठक प्रवक्ता कृषि विश्वविद्यालय जिला कार्यवाह श्याम सुंदर सहित नगर के लोग एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का परिणाम और पुरस्कार वितरण आगे किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मंजू ने किया और आए हुए अतिथियों का परिचय व कार्यक्रम की भूमिका विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार अवस्थी ने किया। आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रबंधक राजीव रतन द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष का भी उद्घाटन हुआ। विद्यालय के सभी आचार्यों और बहनों का भरपूर सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment