Pages

Friday, December 13, 2024

सभी सुविधाओं से लैस किए जाएंगे पेट्रोल पंप : डीएसओ

महाकुंभ को लेकर पेट्रोल पंप मालिक व प्रतिनिधियों की ली बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । महाकुंभ के दृष्टिगत पेट्रोल पम्पों पर बेसिक सुविधाओं की तैयारियों के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पूर्ति कार्यालय में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत जीटी रोड किनारे अवस्थित समस्त रिटेल आउटलेट/डीजल-पेट्रोल पंप धारकों की पेट्रोल पम्पों पर बेसिक सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सेल्स ऑफिसर और पेट्रोल पंपों के प्रोपराइटर/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि आगामी महाकुंभ को लेकर सभी रिटेल आउटलेट्स/पेट्रोल-डीजल पंप परिसर एवं शौचालय आदि पर साफ-सफाई, कर्मचारियों के लिये ड्रेस कोड, अग्निशमन यंत्रों व पंपों पर डीजल व पेट्रोल की पर्याप्त

पेट्रोल पंप मालिकों व प्रतिनिधियों की बैठक लेते डीएसओ।

उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त पीने का पानी, महिला, पुरुष एवं दिव्यांग हेतु अलग-अलग शौचालय, वाहनों में भरने हेतु हवा, आकस्मिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट ऐड किट आदि की निःशुल्क 24 घंटे व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये। पेट्रोल पंपों पर यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, रेडीमेड खाद्य सामग्री हेतु फूड कोर्ट आदि की व्यवस्था करने हेतु पेट्रोल पंप के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया। उपरोक्त सभी की व्यवस्थाओं एवं जनपद में कुछ मॉडल रिटेल आउटलेट्स/पेट्रोल-डीजल पंप तैयार कराने हेतु ऑयल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों को भी अपेक्षित सहयोग करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में रिटेल आउटलेट्स पेट्रोल-डीजल कंपनियों के सेल्स ऑफिसर एवं रिटेल आउटलेट्स के प्रोपराइटर व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment