Pages

Monday, December 16, 2024

पीसीएस परीक्षा के लिए जल्द पूरी करें तैयारियां

नकलविहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए करें तैयारियां

सेक्टर ओर स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस की परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। स्ट्रेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने कार्य एवं दायित्वों का अध्ययन ठीक प्रकार से करते हुए सभी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। उन्होंने सभी आठ परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी संचालित रखने, फर्नीचर की समुचित व्यवस्था करने, सीटिंग प्लान आदि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने परीक्षा केंटो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को

बैठक को संबोधित करते डीएम और एसपी

चेक करने एवं कोई कमी हो तो उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने परीक्षा दिवस में विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था रखे जाने और समुचित लाइट की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए।परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रखना एवं सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैलकुलेटर और किसी प्रकार के अनुचित सामग्री लेकर नहीं जाएगा परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की कड़ी चेकिंग परीक्षा केंद्र के गेट पर की जाएगी। परीक्षा केदो के आसपास अराजक तत्वों पर कड़ी एवं प्रभावी करवाई हेतु पुलिस की व्यवस्था रहेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, न्यायिक श्री अमिताभ यादव ने बताया कि जनपद में यह परीक्षा आठ परीक्षा केदो में संपन्न होगी, जिसमें आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, आर्य कन्या कन्या इंटर कालेज, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा इंटरमीडिएट कॉलेज तिंदवारा एवं खानकाह इंटर कॉलेज, पंडित जेएनपीजी कॉलेज एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में आयोजित की जाएगी। 22 दिसंबर दिन रविवार को यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। उन्होंने ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों के कार्यों एवं परीक्षा को सोशल संपन्न कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर ,जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment