Pages

Saturday, December 14, 2024

यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, महिला की मौत

हादसे में बस में सवार 22 यात्री हुए घायल

देहात कोतवाली क्षेत्र के हथौरा के पास हुआ हादसा

कार को बचाने में हुआ हादसा चालक परिचालक फरार

बांदा, के एस दुबे । यात्रियों से भारी प्राइवेट बस कार को बचाने में आनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। 22 यात्री घायल हो गए। घटना से इलाके में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो और राहगीरो ने बस में फसे सभी घायलो को बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे रेफर कर दिया। प्राइवेट बस शनिवार की दोपहर बांदा से यात्रियो को लेकर राजापुर जा रही थी। तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के हथौरा गांव के समीप सामने से आ रही कार को बचाने में बस आनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 45 वर्षीय वर्षीय शंतिया पत्नी गडडे निवासी बनवारीपुर कर्वी की मौत हो गई। इसमें सवार 22 यात्री घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहंुचे ग्रामीणो और राहगीरो ने बस में फसे यात्रियो को बाहर निकाला सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपीडा की

जिला अस्पताल में घायल को ले जाते लोग।

तीन एंबुलेसो से सभी घायलयो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में सवार कर्वी के बनवारी पुर निवासी 48 वर्षीय गडडे, पिडारन निवासी44 वर्षीय किरण पत्नी राजेश सिंह, बबेरू निवासी 65 वर्षीयगुलाबचंद पुत्र राम मनोहर, पछौहा निवासी 74 वर्षीय राम निहोर करवरिया पुत्र परमेश्वरी दयाल,बबेरू निवासी 45 वर्षीय ननकीवा उसका 50 वर्षीय बच्ची लाल, हमीरपुर जिले के बेहरका निवासी 55 वर्षीय कमलेश पुत्र रामपाल, लखनऊ निवासी 42वर्षीय सुनील गुप्ता पुत्र राजेंद्र प्रसाद, पंनाह गांव निवासी 45 वर्षीय जगन्नाथ पुत्र विशाल, तिलौसा गांव निवासी 21 वर्षीय धीरज पुत्र शिवप्रसाद,बबेरू निवासी 59 वर्षीय शिव शंकर पुत्र रामगोपाल उसकी 10 नातिन विंध्यवासिनी पुत्री मनोज, हरदौली निवासी 65 वर्षीय चुन्नी पत्नी पूरनलाल, निभौर निवासी 55 वर्षीय सहोद्रा पत्नी शिवमंगल, बबेरू निवासी 19 वर्षीय करिश्मा पुत्री कमला प्रसाद, गोयरा मुगली निवासी 75 वर्षीय मन्नी पत्नी इमामी, बबेरू निवासी 35 वर्षीय जयचंद पुत्र वंशी बेलबई निवासी35 वष्ीरय बच्चू पुत्र श्यामलाल, कोर्रही गांव निवासी 70 वर्षीय देशराज पुत्र बदलुआ, पिंडारन गांव निवासी 18 वर्षीय उदय प्रताप पुत्र नरेंद्र, शांती नगर निवासी 70 वर्षीय लाली प्रसाद पुत्र सुरजवा घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें करिश्मा और रामनिहोर, मन्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment