Pages

Tuesday, December 17, 2024

डीएम ने ली जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने सरकारी योजनाओं सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात की समीक्षा एवं उनमें सुधार, जनपद की विभिन्न  योजनाओं में ऋण की स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना विभिन्न बिन्दुओं एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं के जिन लाभार्थियों को लाभ दिया जाना है, बैंकों में उससे सम्बन्धित लंबित आवेदन पत्रों में प्रगति कराए तथा जिन बैंकों का सीडी अनुपात 40 प्रतिशत से कम है वह बैंक सीडी अनुपाल को बढ़ावा दें। डीएम ने जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रगति कराए। अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा से कहा कि जिन प्राइवेट बैंकों के द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं दिया जा रहा है, उन बैंकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र शासन को भेजा


जाए। कहा कि जो आरसी वसूली के लिए लंबित है, उन पर भी प्रगति कराई जाए तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के माध्यम से तहसील वार समीक्षा कराकर बैंकों से मिलान भी कराया जाए। डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़कर बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण मुहैया कराया जाए ताकि गांव की महिलाएं अपना रोजगार कर सके तथा जिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न उद्योग स्थापित करके सामग्रियों का निर्माण कर रही हैं उनको प्रोत्साहन देकर मेला कैंपों आदि कार्यक्रमों में स्टॉल लगवा कर उन्हें प्रमोट किया जाए ताकि वह रोजगार से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केशरवानी, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment