पूरे दिन धूप न निकलने से लुढकता जा रहा पारा
लोगों में गलन बढने की आशंका, आग तापकर बचाव कर रहे लोग
फतेहपुर, मो. शमशाद । दिसंबर माह के अंतिम पखवारे के मौसम में बदलाव के साथ मंगलवार को हल्की बारिश होने और दिन भर आसमान में बादल छाने से गलन बढ़ी है। बादल छाए रहने से पूरे दिन धूप नहीं निकली। जिससे लोग सर्दी में ठिठुरते नजर आए। क्योंकि तापमान में भी गिरावट आई है। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों में अलाव लगवाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम बदला नजर आया। सुबह से ही बादल छाए रहे और तेज हवा चलने से सर्दी में इजाफा हो गया। वैसे इधर करीब एक सप्ताह से तापमान में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ी है। जिससे लोग ठिठुरते नजर आने लगे हैं। इस समय सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का
ठण्ड के चलते आग तापते लोग। |
सहारा ले रहे हैं। सर्वाधिक ग्रामीणांचलों में खेत-खलिहानों पर काम करने वाले किसानों को सर्दी में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। रात के समय खेतों में लहलहा रही फसलों की रखवाली के लिए डेरा डाले किसान ठिठुरते रहते हैं। वह सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर किसी तरह बचाव कर रहे हैं। सर्दी को देखते हुए लोग बच्चों को सुबह शाम घरों से नहीं निकलने दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सर्दी में सफर के दौरान मुसाफिरों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। नगर पालिका प्रशासन ने शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप, पटेल नगर, पत्थरकटा चौराहा, शादीपुर समेत अन्य प्रमुख स्थानों में अलाव की व्यवस्था की है। वहीं अभी तक चार स्थानों में अस्थाई रैन बसेरा बनवाया है।
No comments:
Post a Comment