Pages

Saturday, December 21, 2024

डीएम-एसपी ने सदर तहसील में पीड़ितों की सुनीं समस्याएं

राजस्व के मामलों में पुलिस के साथ मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने के निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुनते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरासत, भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। अधिकारीगण जन शिकायतों के निस्तारण के संबंध में शिकायतकर्ता से फीड बैक भी लें। सदर तहसील अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 122 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए

सदर तहसील में पीड़ितों की समस्याएं सुनते डीएम व एसपी।

जिसमें से छह प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर अवशेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिये। कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। पुलिस अधिकारी जमीन व राजस्व से संबंधित मामलों में राजस्व अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण करते हुए शिकायतकर्ता का पक्ष सुनकर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment