शाश्वत और सत्यम रहे मैन आफ द मैच
तीसरे दिन लीजेंड ब्लास्टर बनाम पावर हिटर के बीच हुआ मैच
बांदा, के एस दुबे । टैलेंट सर्च लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मुकाबला लीजेंड ब्लास्टर और पावर हिटर टीम के बीच खेला गया। इस मैच में पावर हिटर टीम ने जीत दर्ज की। पावर हिटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लीजेंड केवल 51 रन ही बना सकी। लीजेंड ब्लास्टर कि तरफ से सर्वाधिक 12-12 कनिष्क और योगेंद्र ने बनाए।पावर हिटर कि तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट शाश्वत यादव व 2 विकेट सुमित ने लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी पावर हिटर ने यह मैच 5.1 ओवर में जीत लिया। पावर हिटर कि तरफ से सर्वाधिक 27 रन विपिन कुमार व 20 प्रभात ने बनाए। मैन ऑफ़ द मैच शाश्वत यादव रहे। टूर्नामेंट का दूसरा मैच इंडिया कैपिटल वर्सेस आरआर राइडर्स के मध्य खेला गया। इंडिया कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का
विजेता टीम के खिलाड़ी और मौजूद अतिथि |
लक्ष्य दिया, जिसको इंडिया कैपिटल ने 15.2 ओवरों में हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसमें मैन ऑफ द मैच सत्यम श्रीवास रहे जिन्होंने चार ओवर 3 विकेट में अर्जित किया था। मैच के दौरान टैलेंट सर्च लीग के अध्यक्ष/निर्देशक ललित प्रताप, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी संरक्षक दिलीप सिंह गौर, वासिफ जमा खां, प्रकाश द्विवेदी, हमीरपुर आंबेडर पार्क के क्रिकेट कोच आलोक साहू, पुलिस लाइन के पीटीआई संजय मिश्रा, ओपी, सामाजिक एकता सोसाइटी उत्तर प्रदेश के प्रबंधक नजरा खातून कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता, सुनील सक्सेना, अनिल मिश्रा, प्रवीण पांडेय कबड्डी रेफरी अतर्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment