इंटरनेशनल एमिटी स्कूल और बच्चपन प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया
बांदा, के एस दुबे । अंतरराष्ट्रीय अमिटी स्कूल और बच्चपन प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव आनंदम सिटी में भव्य रूप से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद कृष्णा देवी पटेल मौजूद रहीं। दर्षक दीर्घा में बैठे लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की। विशिष्ट अतिथियों में युवराज सिंह, पूर्व विधायक, हमीरपुर; मालती बासू चेयरमैन, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, पुष्पक तहसीलदार, महोबा; और धनंजय कुमार, नायब तहसीलदार शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, रोहित गोयल, मोती लालवानी,आशीष यादव, निदेशक, ग्लोबस आनंदम सिटी ने भी अपनी उपस्थिति
![]() |
| सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे। |
दर्ज कराई। कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के प्रबंधक भी उपस्थित रहे। डॉ. मनीष गुप्ता, अंकित कुशवाहा, श्याम निगम, सौरभ यादव, पवनेश यादव,आलोक त्रिपाठी, चंद्र मौली भारद्वाज, रामेंद्र शर्मा, शेख शादी जमा,सुनील सक्सेना, नरेंद्र सिंह, राजेश दुबे, मनु बंसल,अल्बर्ट रस्किन ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और समस्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षाकाओं समेत विद्यालय का स्टाफ और बच्चों के परिजन उपस्थित रहे और कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए सराहना की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नृत्य, गायन और नाटक जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को
मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सांसद कृष्णा देवी पटेल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को छात्रों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान के लिए सराहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक विप्रांश यादव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने वाला एक सफल आयोजन रहा।


No comments:
Post a Comment