Pages

Monday, December 9, 2024

तीन दिवसीय उप्र ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन

वॉलीबॉल व कबड्डी में कर्वी ने पहाड़ी को हराया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । युवा कल्याण विभाग की जिला स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेल लीग का समापन डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला बचत अधिकारी बीएल साहू की मौजूदगी में हुआ। पंकज अग्रवाल ने बच्चों को खेल भावना से प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। सोमवार को प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ में गंगा देवी ने प्रथम, 1500 मीटर में जया देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सपना ने ऊंची कूद, गोला व डिस्कस में बाजी मारी। लंबी कूद में गंगा प्रथम आये। बैडमिंटन में वसुंधरा ने गार्गी को हराया। वॉलीबॉल व कबड्डी में कर्वी ने पहाड़ी को हराया। बालकों में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ में रविकांत, 400 मीटर में अनुराग पाल, डिस्कस गोला में किशन प्रथम आये। गोला में अभिषेक यादव, लंबी

 प्रमाण पत्र दिखाते छात्र।

कूद व ऊंची कूद में रोहित, 1500 मीटर करण कुमार ने जलवा दिखाया। कबड्डी व वॉलीबॉल  में कर्वी विजेता रही। भारोत्तोलन में सिमरन, गार्गी,  आशुतोष, संदीप कुमार ने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर हुआ। निर्णायकों में अवधेश सिंह, अमृत लाल, श्री केशन, श्याम सुंदर यादव, विनोद सिंह, चंद्रभान, देवशरण, अनिल व शैलेन्द्र सिंह, संजय यादव, विद्याभूषण पांडे, उमा शुक्ला व शुभम श्रीवास्तव, छेदीलाल, आनंद सिंह, उदयभान अखण्ड प्रताप, अंगद सिंह, सिद्धार्थ निगम मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों व निर्णायकों के आभार जताया।


No comments:

Post a Comment