Pages

Monday, December 30, 2024

नूतन वर्ष के स्वागत को तैयार हो रहा यंगिस्तान

नये साल के जश्न के लिए तैयारी में जुटे युवा

होटल व रेस्तरां संचालक भी नए साल की तैयारी में

फतेहपुर, मो. शमशाद । वर्ष 2024 की विदाई व नूतन वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर यंगिस्तान यानि युवा वर्ग में खासा उत्साह नजर आ रहा है। अपने अपने अंदाज में कार्यक्रम करने के लिए तैयारी की जा रही है। साल 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसके लिये जहां बाजार में तमाम तरह के गिफ्ट उपलब्ध हैं। वहीं होटल व रेस्तरां संचालक भी नये साल के जश्न के लिये तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर काफी लोग नये साल की शुरुआत के साथ अपनी बुरी आदतों को छोड़कर कुछ ऐसा करने की कोशिश करने का प्रण लेते हैं जो वे काफी समय से करना चाह रहे होते हैं। शहर में कई ऐसे लोग हैं जो नये साल में कुछ नया करने का मन बनाये हुये हैं। नया साल यानी यवुओं की मस्ती का दिन। इस दिन पुराने साल को विदा कर लोग नये साल का स्वागत अपने अंदाज में करना चाहते हैं। कोई दोस्तों के साथ तो कोई परिवार के साथ इस दिन को खास बनाता है। इसके लिये उत्साही लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सभी चाहते हैं कि साल का पहला दिन खुशहाली और परिवार के साथ मौज मस्ती भरा हुआ हो। इस दिन को भुनाने के लिये जहां बाजारों में तमाम तरह के शुभकामना संदेश लिखे कार्ड, केक, चाकलेट उपलब्ध हैं। वहीं शहर के तमाम होटल व रेस्तरां भी नये साल के जश्न के लिये तैयार हो रहे हैं। इस मौके पर यहां आने वाले लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर तमाम लोग नये साल की शुरुआत कुछ ऐसा करने की कोशिश के साथ करना चाहते हैं जिसे वह काफी समय से करना चाह रहे हैं। ऐसे ही सोंच के साथ लोग नए वर्ष में प्रवेश करना चाहते हैं।

नूतन वर्ष को लेकर गिफ्ट शाप में खरीददारी करते बच्चे।

न्यू इयर रेजोल्यूशन

मोहल्ला श्यामनगर निवासी राजेश कहते हैं कि उन्होंने सोचा है कि अभी तक अपना जो भी काम करते थे प्लान के हिसाब से नहीं करते थे। अब नये साल से वह हर काम प्लानिंग के हिसाब से करेंगे। वहीं शादीपुर के संतोष शुक्ला ने ठाना है कि नए वर्ष से पान खाना बंद कर देंगे। अन्य ने बताया कि वह अपने सुबह उठने के समय से लेकर सभी चीजों को करने का समय भी ठीक करेंगे।


No comments:

Post a Comment