Pages

Thursday, December 26, 2024

प्रांशू के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए होगी आर-पार की लड़ाई

संदिग्ध हालात में प्राशु गुप्ता की हुई थी मौत, एसपी ने दिया दोबारा जांच का आश्वासन

बांदा, के एस दुबे । मई माह में प्रांशू गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तो की, लेकिन इस मामले की तहकीकात पर जमकर ढिलाई बरती। मृतक के माता और पिता ने लगातार पुलिस से फरियाद की लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी गई। आखिरकार जनता दल युनाइटेड को इस मामले की जानकारी हुई तो परिजनों को न्याय की आस जगी है। जदयू महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल और जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता ने मृतक परिजनों और अन्य पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराए जाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। एसपी ने पुन: जांच किए जाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब हो कि प्रांशु गुप्ता के परिजन वर्तमान में कांशीराम कालोनी में निवास करते हैं। इसके पूर्व वह शहर में किराए के मकान में रहते थे। जन्म दिन की पार्टी देने के लिए प्रांशु गया हुआ था और बाद में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जदयू जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता व जेडीयू

एसपी को ज्ञापन देने जाते जनता दल युनाइटेड पदाधिकारी।

नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और न्याय दिलाए जाने समेत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रांशु गुप्ता की संदिग्ध मौत की पुन: जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। गौरतलब है कि प्रांशु गुप्ता की मौत बीते मई महीने में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। शुरू में इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन प्रांशु के परिजनों ने इसे साजिश करार देते हुए न्याय की मांग की थी। फोरेंसिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। फॉरेंसिक जांच में रिपोर्ट में प्राशु की मौत का कारण विषाक्त पदार्थ पाया गया। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो इस मौत को हत्या की ओर इशारा करते हैं। रिपोर्ट के आधार पर शालिनी सिंह पटेल ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी ने दोबारा जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई न हुई तो मृतक परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।


No comments:

Post a Comment