ग्राम पंचायत रमवां पंथुवा के सदस्यों ने नाराजगी जता समिति गठन की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रमवां पंथुवा में प्रधान के निधन के कारण समिति गठन की कार्रवाई की नियत तिथि में अधिकारियों के नदारत रहने से ग्राम पंचायत सदस्यों में नाराजगी व्याप्त है। सदस्यों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समिति गठन किए जाने की मांग उठाई। जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्राम पंचायत रमवां पंथुवा के सदस्यों ने बताया कि प्रधान राजरानी का निधन हो जाने के कारण ग्राम पंचायत में समिति गठन की कार्रवाई पूर्व में 13 दिसंबर को की गई थी। जिसमें बैठक का कोरम
कार्यालय के बाहर नाराजगी का इजहार करते ग्राम पंचायत सदस्य। |
पूर्ण था। सभी सदस्यों का दो तिहाई बहुमत आवश्यक होता है इसलिए एक सदस्य के अनुपस्थित होने के कारण समिति गठन नहीं हो सकी थी। समिति गठन के लिए अग्रिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई थी। आज बैठक में संबंधित अधिकारी ही अनुपस्थित रहने जिसके चलते समिति का गठन नहीं हो सका। सदस्यों ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग किया कि सक्षम अधिकारी के जरिए समिति गठन की कार्रवाई पूर्ण कराई जाए। इस मौके पर सदस्यों में नीरज कुमार, बालकरन सिंह, रमेश, कमला, सुदामा, दिनेश, रामराज, हंसराज, श्रवण कुमार, सरोज भी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment