Pages

Monday, December 2, 2024

कलश यात्रा ने किया शहर भ्रमण, श्रद्धालुओं ने लगाए ठुमके

भ्रमण के दौरान कलश यात्रा ने बिखेरी धार्मिक और सांस्कृतिक रंगीनियां

बांदा, के एस दुबे । सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर भरत बाबू पांडे के आवास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के पूर्व सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। डीजे में बज रहे धार्मिक गीतों पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए। संकट मोचन से वापस कलश यात्रा कथा स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। शहर केन नदी मुक्ती

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु

धाम से पूर्व रिटायर्ड बैंक मैनेजर भरत बाबू पांडे के आवास से सोमवार को कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए और कलश सिर पर रखकर चल रही थीं। युवतियों की एक टोली डीजे में बज रहे धार्मिक गीतों पर थिरकते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने धार्मिक और सांस्कृतिक रंगीनियों का आनंद लिया। कलश यात्रा की
पुराण सिर पर रखे कथा परीक्षित

शुरुआत में विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई। कलश यात्रा में पूजा पांडेय, अमन, ज्ञान सिंह, रोहन, कथावाचक प्रमोद द्विवेदी बनारस, भरतबाबू पांडेय, रानी पांडेय, बलदाऊ, सुरेश,केशव चन्दन बालकृष्ण पूजा पांडेय, सुलोचना, शिवानी, जगदम्बा पांडेय, प्रणय पांडेय के आलवा सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment