Pages

Thursday, December 26, 2024

प्रभु श्रीराम के चरित्र की तरह बने मानव : सुरभि

पंडाल में जय श्रीराम के लगे जयकारे 

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन भक्तिमय वातावरण में किया गया। यह आयोजन नगर के एक प्रतिष्ठित मैरिज हॉल में किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। कथा वाचन के लिए अयोध्या धाम से पधारीं प्रसिद्ध कथा वाचिका सुरभि ने प्रभु श्री राम की मर्यादा, आदर्श जीवन और उनके लोक कल्याणकारी कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। कथा के दौरान भजन, कीर्तन और भक्तिपूर्ण माहौल ने श्रद्धालुओं को अध्यात्म की गहराइयों में डूबने का अवसर प्रदान किया।

श्री राम कथा में प्रवचन करतीं कथा वाचिका सुरभि।

आयोजन के मुख्य यजमान चेयरमैन गीता सिंह और उनके पति रामगोपाल सिंह ने पूरे कार्यक्रम को भक्तिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न किया। श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा का रसपान करते हुए प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा ली। कथा के अंतिम दिन महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सहभागिता की। इस आयोजन ने नगरवासियों के बीच धर्म और संस्कृति की गहरी छाप छोड़ी। कथा वाचिका ने श्रद्धालुओं को जीवन में मर्यादा, कर्तव्य और धर्म का पालन करने का संदेश दिया। यह आयोजन नगर के धार्मिक और सामाजिक जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाला सिद्ध हुआ। इस अवसर पर अनिल बाजपेई, सुनील, सुरेंद्र बाजपेई, सुरेंद्र सिंह, विष्णु, रामकृपाल सिंह, जगतपाल सिंह, बृजमोहन पांडेय सहित भक्त मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment