Pages

Saturday, December 28, 2024

जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से राजकीय रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन सहित मानिकपुर, शिवरामपुर व भरतकूप स्टेशन का भ्रमण कर यात्री सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक जीआरपी राहुल राज, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जीआरपी पुलिस अधीक्षक झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के साथ चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन सहित मानिकपुर, शिवरामपुर व भरतकूप रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर यात्री सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस,


जीआरपी और आरपीएफ समेत सभी सुरक्षा बल सुरक्षा समेत सभी बिन्दुओं को दुरुस्त रखने के लिए कटिबद्ध है। आम जनमानस कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर निकटम थाने, चौकी, आरपीएफ पोस्ट या कंट्रोल रूम को सूचित करें। साथ ही मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस टीम का सहयोग करें। बताया कि चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। निरीक्षण के दौरान जीआरपी क्षेत्राधिकारी एनके मंसूरी, कर्वी जीआरपी थाना प्रभारी अजय भदौरिया, मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी विनेश कुमार यादव, पीआरओ प्रदीप पाल, कर्वी स्टेशन प्रभारी सुरेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment