खागा नवीन मंडी में भाकियू की सभा में बोले राष्ट्रीय प्रवक्ता
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के नवीन मंडी जीटी रोड में आयोजित सभा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र व राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। टिकैत ने जोर देकर कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनन लागू करना बेहद जरूरी है। श्री टिकैत ने कहा कि सरकार की नीतियां पूरी तरह से किसान विरोधी हैं और यह देश के अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही हैं। टिकैत ने सवाल उठाया कि किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य कब मिलेगा। उन्होंने बिजली के बढ़ते दामों और खाद-बीज की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को जल्द नहीं माना, तो बड़े आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने किसानों को एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि अब संघर्ष को और तेज
नवीन मंडी खागा में आयोजित सभा को संबोधित करते भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत। |
करना होगा। सभा में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने टिकैत की बातों का समर्थन किया। अंत में उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी मधुसूदन तिवारी, ज्ञान सिंह, रामनारायण विश्वकर्मा, रोहित अवस्थी, शिव बाबू, नरसिंह, लाल सिंह, ऋषि सिंह, देवेन्द्र बाजपेई, गंगाचरण, धर्मराज, धर्मेन्द्र सिंह, इरफान, पृथ्वी पाल, भानु प्रताप सिंह, विवेक सिंह यादव, अहमद शेख, मान सिंह यादव, रामनम यादव सहित हजारों की संख्या में किसानों ने पंचायत में हिस्सा लिया।
शहर से लेकर खागा तक हुआ स्वागत
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट के जनपद आगमन पर शहर से लेकर खागा तक जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर के सुल्ताननगर में प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा की अगुवई में भाकियू टिकैट गुट के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को भारी भरकम माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत के पश्चात उन्होने भाकियू नेताआें से बातचीत भी की। इसके बाद देवरी मोड़, मंझिल गांव समेत कार्यक्रम स्थल पर भी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment