Pages

Wednesday, December 18, 2024

सीएसजेएमयू ने मातृ एनीमिया और पोषण सुधार के लिए विटामिन एंजेल्स के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने वैश्विक संगठन विटामिन एंजेल्स के साथ बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह संगठन मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में पोषण हस्तक्षेपों के माध्यम से सुधार के लिए कार्य करता है। यह सहयोग भारत सरकार के एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के साथ जुड़ते हुए मातृ एनीमिया को समाप्त करने और सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बताते चले कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 15-49 आयु वर्ग की 50.4 फीसदी महिलाएं एनीमिया से प्रभावित हैं। भारत की पोषण संबंधी स्थिति चिंताजनक है, जहां 2021 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का रैंक 116 देशों में से 101 रहा जो 2020 में 94 था। विवि के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ.अनिल कुमार यादव ने दोनो संस्थानों के मध्य होने वाले एमओयू के विषय में जानकारियां दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो.विनय कुमार


पाठक ने कहा कि यह साझेदारी विश्वविद्यालय की सार्वजनिक स्वास्थ्य में प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी। सहयोगात्मक शोध, फील्ड कार्य और छात्र सहभागिता के माध्यम से हम क्षेत्र में मातृ स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रयास करेंगे। विटामिन एंजल्स के एशिया के वरिष्ठ क्षेत्रीय तकनीकी निदेशक और कार्यक्रम निदेशक डॉ. अशुतोष मिश्रा ने कहा कि यह समझौता अकादमिक उत्कृष्टता और व्यावहारिक स्वास्थ्य हस्तक्षेपों के बीच एक मजबूत कड़ी स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर एनीमिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या को नवीन रणनीतियों के माध्यम से संबोधित करेंगे और स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बनाएंगे।प्रो.संदीप कुमार सिंह ने कहा कि हम छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कक्षा में सीखे गए सिद्धांतों को वास्तविक कार्यों से जोड़ना है। प्रेस वार्ता में डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो सुधांशु पांड्या, डायरेक्टर सीडीसी डॉ.आर.के.द्विवेदी, स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमिनिटिज एवं सोशल साइंसेज की निदेशक डॉ.किरण झा, डॉ.अंशू सिंह सहित सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment