Pages

Wednesday, December 11, 2024

पशु आरोग्य मेले में हुआ मवेशियों का उपचार

ग्राम पंचायत देवरार में आयोजित किया गया पशु आरोग्य मेला

बांदा, के एस दुबे । महुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत देवरार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात विश्व हिंदू महा संघ गौ रक्षा समिति तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया द्वारा फीता काटकर किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्प अर्पित कर उनकी आरती करते हुए इस आयोजन को आगे बढ़ाया गया। इस शिविर में गौ पूजन कर उन्हें गुड़, चना, और केला भी खिलाया गया। यह कार्यक्रम पशुपालन विभाग बांदा के द्वारा किया गया है जिसमें सभी पशुपालकों के पशुओं का निःशुल्क इलाज भी

पशु आरोग्य मेले में मौजूद चिकित्स्क व अन्य

किया गया तथा सभी को प्रतिरक्षी दवाईयां भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में गौ रक्षा समिति के ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव एवं गिरवा के पशु चिकित्सक डॉ सचिन कुमार जैन, पशु सचल वाहन के डाक्टर पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, देवरार ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजपूत उपस्थिति रहे। और पशु चिकित्सको द्वारा शिविर में आए हुए सभी पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, नंद बाबा दुग्ध मिशन, पशु बीमा योजना, एन एल एम योजना, चार विकास योजना, सचल पशु चिकित्सा वाहन इन सभी की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। और डॉ सचिन कुमार जैन द्वारा यह जानकारी दी गई कि अपने पशुओं का इलाज किसी झोलाछाप डॉक्टरों से ना कराएं।


No comments:

Post a Comment